Goat Box Office Collection 2024: दर्शकों को जिस फिल्म का काफी समय से इंतजार था वो फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम Goat (The Greatest of All Time) है. इस फिल्म को भारतीय दर्शकों द्वारा काफी तगड़ा रिसपोंस मिल रहा है यानि इसे दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थालापति विजय हैं जिनका डबल रोल देखने को मिलने वाला है. यह फिल्म रिलीज़ होते ही बड़े-बड़े फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिसकी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे.
Table of Contents
Goat – The Greatest of All Time
इस फिल्म का रिव्यु दर्शकों द्वारा बढ़िया मिल रहा है जिसकी वजह से ये फिल्म अभी तक शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म में थालापति विजय का नाम गाँधी होता है जो एक रॉ एजेंट के रूप में होते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को 5 सितंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था जिसमे दर्शकों को सुस्पेंस के साथ-साथ एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा. इस गोट फिल्म को कई भाषाओ में रिलीज़ किया गया है जिससे यह फिल्म और भी हिट रही है.
क्रु और स्टारकास्ट
सबसे पहले आप सभी दर्शकों को बता दें The Greatest of All Time एक तमिल लैंग्वेज एक्शन फिल्म है. इस फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु है जिन्होंने एक सुस्पेंस के साथ बेहतरीन डायरेक्शन दिया है. वहीँ इस फिल्म के प्रोडूसर एस गणेश, एस अघोरम और एस सुरेश हैं. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थालापति विजय हैं जिनकी भूमिका एक रो एजेंट की थी.
इसके अलावा फिल्म में प्रभुदेवा भी एक मुख्य किरदार मे दिखाई देंगे जिनका नाम कल्यान सुन्दरम होता है. इनके जैसे अन्य कई कलाकार फिल्म में देखने को मिलेंगे जैसे कि, विजय, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, अजमल अमीर, योगी बाबू, तृषा कृष्णन, शिवकार्तिकेयन और विजयकांत .
दर्शकों को Goat फिल्म कैसी लगी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों को यह फिल्म एवरेज लगी लेकिन थलापति विजय का डबल रोल देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म के काफी दिलचस्पी दिखाई. यदि इस फिल्म के स्टोरी के बात करें तो स्टोरी काफी डिसेंट हैं और विजय की इसमें डबल रोल होता है.
विजय का नाम गोट फिल्म में गाँधी होता है और गाँधी का बेटा भी गाँधी की तहर ही देखता है. दर्शकों को यह फिल्म बोरीयत महशूस नहीं कराएगी. कुल मिलाकर यह फिल्म टाइमपास के लिए काफी अच्छा है और अगर आप एक्शन और सुस्पेंस मूवी देखने के शौक़ीन है तो यह फिल्म खासकर आपके लिए है.
Goat Box Office Collection 2024
Goat Box Office Collection 2024 – रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में लगभग 325 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था. लेकिन फिल्म के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो लगभग ₹43 crore की कमाई की थी. तमिल के अन्दर फिल्म ने 38.3 करोड़ रुपये, हिंदी में 1.7 करोड़ रुपये और वहीं तेलुगु में 3 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी. अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 110 करोड़ रुपये केवल ओपनिंग डे पर कमाए थे.
निष्कर्ष
यदि आप सभी दर्शकों को विजय थालापति विजय की फिल्मे पसंद आती हैं तो आपको Goat (The Greatest of All Time) जरूर पसंद आएगी. इस फिल्म में आपको किसी प्रकार का वेल्गर सीन देखने को नहीं मिलेगा. यदि दर्शकों को एक्शन के साथ ट्विस्ट मसाला फिल्म देखना पसंद है तो आपको यह फिल्म अपने नजदीकी सिनेमाघरो में जाकर जरूर देखना चाहिए.
यह भी पढ़े: Vedaa Box Office Collection: जॉन अब्राहम की ये फिल्म हुई फ्लॉप, जानें इसकी कमाई