रजनीकांत साऊथ एक सुपरस्टार एक्टर हैं जिनकी चर्चा उनके काम से होती है. हाल ही में रजनीकान्त के एक नई फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं. 10 अक्टूबर 2024 को सुपरस्टार रजनीकांत की एक न्यू फिल्म “वेट्टैयन” भारतीय सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गई है.
फ़िलहाल इस मूवी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में दर्शकों को अद्भुद ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिससे यह फिल्म और भी रोमांच बनती है. तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम वेट्टैयन फिल्म के ओवरव्यू के साथ कलेक्शन के बारे में जानते हैं.
Table of Contents
वेट्टैयन फिल्म का ओवरव्यू
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे बड़े सितारे आपको इस फिल्म में देखने को मिलाने वाले हैं. बता दें इस फिल्म के मुख्य एक्टर रजनीकांत है जो एक पुलिस के किरदार में देखने को मिलेंगे औ वहीँ बॉलीवुड के शान अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में देखने को मिलेंगे.
यह भारत की तीसरी फिल्म है जिसमे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे बड़े सितारे एक पर्दे पर देखने को मिलेंगे. बता दें इस फिल्म के निर्माता अलीरजा सुभाषकर हैं जिन्होंने रजनीकांत के कई बेहतरीन फिल्मो में अहम् भूमिका निभाया है.
कास्ट और क्रु
वेट्टैयन फिल्म के लीड एक्टर रजनीकांत सुपर स्टार है और वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील के रूप में शामिल किये गए हैं. अन्य फिल्म स्टार की बात करें तो इसमें मंजू वार्रिएर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, राव रमेश, अनिरुद्ध रविचंदर, राणा डग्गुपति, फहाद फासिल, अभिरामी, शर्वानंद, रक्षण, रोहिणी, सुप्रीत रेड्डी और किशोर जैसे अन्य महत्वपूर्ण एक्टर इस फिल्म शामिल है.
वेट्टैयन मूवी के निर्देशक और स्टोरी राइटर टी जे ज्ञानवेल है. बड़े सुपरस्टार होने के साथ-साथ इन सभी ने अपना किरदार शानदार तरीके से निभाया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
यह भी पढ़े: Munjya Box Office Collection: मुन्ज्या फिल्म सिनेमाघरो में हुई हिट, रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट-कमाई
वेट्टैयन फिल्म की कमाई
वेट्टैयन फिल्म ने अपनी दमदार स्टोरी और बेहतरीन एक्टर के दम पर काफी अच्छी कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में लगी बजट को भी इस मूवी ने क्रॉस कर लिया है और अभी भी इस फिल्म की इनकम जारी है.
पहले दिन इस फिल्म ने 31.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26 करोड़ रुपये, चौथे दिन 22 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 5.5 करोड़ रुपये, छठवे दिन 4.3 करोड़ रुपये, सातवें दिन 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. फ़िलहाल इस मूवी ने 10वें दिन तक की टोटल कमाई लगभग 150 करोड़ रुपये कर ली है.
वेट्टैयन फिल्म की रिलीज़ डेट
यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को इंडियन सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया है जिसे देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई है. फिलहाल इस फिल्म को बनाने में कुल 160 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया है वहीं, रजनीकांत की दूसरी फिल्म जेलर को बनाने में 200 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया था, हलाकि जेलर फिल्म को साल 2023 में रिलीज़ किया जा चूका है. आपकों बता दें वेट्टैयन फिल्म को ऑफिशियली सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही साथ प्राइम वीडियो पर भी रिलीज कर दिया गया है.
निष्कर्ष
साउथ के मशहूर एक्टर रजनीकांत की ये धांसू फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि इसमें बेहतरीन स्टोरी के साथ ट्विस्ट का तड़का भी डाला गया है जो दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है. फिल्म में काफी मेहनत की गई जो दर्शकों को साफ-साफ नजर आएगी.
फिल्म में सबसे आकर्षक किरदार रजनीकांत और फहाद फासिल का है जो खासकर मुझे काफी पसंद आया. अगर आप एक्शन, ट्विस्ट, ड्रामा, सुस्पेंस और थ्रिलर जैसी मूवी पसंद है तो यह यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़े: Devara Box Office Collection: देवरा फिल्म हुई फ्लॉप, जनिएँ कीमत, कलाकार और ओटीटी पर रिलीज डेट
Pingback: Farzi 2 Update: जल्द ही रिलीज़ होगा फर्जी 2 वेब सीरीज - Filmy Zon
Pingback: Naam Movie Review 2024: आखिर ये फिल्म क्यों रिलीज़ हुई 20 साल बाद, आइये जानते हैं नाम फिल्म की पूरी सच्चाई, दर्शकों