Sarfira Box Office Collection: जब से भारत के सिनेमाघरों में सरफिरा मूवी को रिलीज़ किया गया है लोग इसको लेकर थोडा नाराज है. बताया जा रहा है कि तमिल में बनी ‘सूररै पोट्रू’ मूवी को हिंदी में कॉपी करके सरफिरा फिल्म को बनाया गया है वहीं कुछ लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहें है. जहां एक तरफ ओटीटी पर रिलीज़ हुई स्त्री 2 की चर्चा दर्शकों के बीच चल रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की न्यू रिलीज़ फिल्म सरफिरा का इंतजार दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए कर रहे हैं. बता दें अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ने सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई है, परन्तु फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार और प्रेरणादायक है.
Sarfira Overview
कुछ साल पहले तमिल के सुपरस्टार सूर्या का एक फिल्म ‘सूररै पोट्रू’ रिलीज़ किया गया था जिसकी कहानी बॉलीवुड में रिलीज़ हुई सरफिरा फिल्म से मिलती-जुलती है. दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें तमिल के बड़े अभिनेता सूर्या को ‘सूररै पोट्रू’ मूवी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
सरफिरा मूवी में लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं जिन्होंने यह प्रण लिया था कि भारत के जनता को बहुत ही कम पैसे में विमान का सफ़र तय कराएँगे. हलाकि इसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है.
यह भी पढ़े: Do Patti Review: सस्पेंस और थ्रिलर के साथ रिलीज़ हुई “दो पत्ती” मूवी
कास्ट और क्रु
सरफिरा में लीड अभिनेता अक्षय कुमार और वहीं लीड एक्ट्रेस राधिका मदन हैं. फिल्म में दोनों का किरदार पति पत्नी का देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार का साथ देने के लिए उनकी पत्नी का भी अहम् भूमिका होता है. सरफिरा में कई मुख्य अभिनेता भी देखने को मिलेंगे. जैसे कि परेश रावल, प्रकाश बेलावादी, सीमा बिस्वास, इरावती हर्षे, कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यन और सरथ कुमार रामनाथन.
इसके अवाला फिल्म के निर्देशक सुधा कोंगरा प्रसाद और निर्माता अरुणा भाटिया, ज्योतिका, विक्रम मल्होत्रा और सूर्या हैं. फिल्म के टाइमलाइन की बात करें तो यह लगभग 2 घंटे 35 मिनट का है.
रिलीज़ डेट और ओटीटी रिलीज़ डेट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार के लिए साल 2024 बहुत ही ख़राब रहा है क्योंकि इस साल अक्षय कुमार के 3 फिल्मे लगातार फ्लॉप हुई हैं. साल के अन्त में अजय देवन की नई फिल्म “सिंघम अगेन” में अक्षय कुमार भी नजर आये हैं जिसकी परफॉरमेंस सिनेमा घरों में बहुत खास नहीं थी.
सरफिरा फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज़ हुई थी और वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ की गई थी. बता दें अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म, तमिल में बनी ‘सोरारई पोटरु’ की हिंदी रीमेक है.
Sarfira Box Office Collection
सरफिरा एक फ्लॉप फिल्म है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया है लेकिन फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है. सरफिरा को देखने के बाद दर्शकों को बहुत कुछ जानने और लाइफ में हार न मानाने का उत्साह पैदा होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक सरफिरा फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुसार इसकी नेट कमाई 26.13 करोड़ रुपये हुई थी और वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 30 करोड़ रुपये हुए थी. यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जिसे प्रेरणादायक और इमोशनली तौर पर प्रेजेंट किया गया है.
सरफिरा फिल्म की संछिप्त कहानी
सरफिरा फिल्म में अक्षय कुमार एक युवा के किरदार में है. युवा अपने पिता के अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाता है क्योंकि उसके पास हवाई यात्रा के लिए टिकेट के पूरे पैसे नहीं थे. बस इसी को देखते हुए युवा ने दुनिया की सबसे सस्ती टिकटों वाली एयरलाइंस शुरू करने की ठानी.
युवा यानी अक्षय कुमार को सस्ती टिकटों वाली एयरलाइंस शुरू करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हलाकि फिल्म के अंत में आखिरकार वह अपने मिशन में सफल हो जाते हैं और दुनिया की सबसे सस्ती टिकट वाली एयरलाइंस शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़े: Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection: दर्शकों ने मचाया धूम, इस फिल्म ने कमाया मोटा पैसा 2025
Pingback: Munjya Box Office Collection: मुन्ज्या फिल्म सिनेमाघरो में हुई हिट, रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट-कमाई 2025 - Filmy Zon