Amaran Box Office Collection: अमरन फिल्म ने मचाया धूम, जानें इस मूवी ने कितना कमाया

Amaran Box Office Collection

साउथ की एक नई फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है जिसका नाम “अमरन” है. यह फिल्म देशभक्त के प्रति जागृत होने के लिए बनाया गया है. भारतीय सिनेमा घरों में “अमरन” फिल्म धूम मचा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को रिलीज़ हुए आज 12 दिन पुरे हो गए हैं और अभी भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में जा रहें हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “अमरन” मूवी ने काफी शानदार कमाई की है और अभी करती जा रही हैं. इस आर्टिकल में हम “अमरन” फिल्म के बारे में जानेंगे.

फिल्म का ओवरव्यू

अमरन एक तमिल फिल्म है जिसे 31 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म को अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है. फिल्म में साई पल्लवी लीड एक्ट्रेस और सिवकार्थिकेयन एक्टर है जिन्होंने अपना किरदार काफी शानदार तरीके से निभाया है.

बता दूं यह मूवी इंडियन आर्मी के मेजर मुकंद जो एक बेहतरीन लीड एक्टर होते हैं. इस मूवी में रोमांस सीन काफी लम्बे समय बाद देखने को मिलने वाला है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी इच्छुक होते हैं.

अमरन फिल के कास्ट

बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार इस फिल्म में शामिल है जिन्होंने अपने किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाया है. फिल्म के लीड एक्टर शिवकार्तिकेयन् और एक्ट्रेस साईं पल्लवी है. इसके अलावा और भी कई स्टार इस फिल्म में शामिल है.

जैसे कि राहुल बोस, भुवन अरोरा, श्याम मोहन, लल्लू, श्री कुमार और गौरव वेंकटेस जैसे अन्य स्टार इस मूवी में शामिल हैं. बता दें इस फिल्म में निर्देशक राजकुमार पेरियासामी हैं और प्रोडूसर कमल हासन जी हैं.

यह भी पढ़े: Stree 2 Box Office Collection: साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी “स्त्री 2”

फिल्म का बजट और कमाई

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में लगभग 120 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, हलाकि मूवी ने अपने बजट का पैसा निकाल लिया है और अभी के समय यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

बता दें फिल्म ने पहले दिन लगभग 21 करोड़ रुपये, दुसरे दिन 19 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये, चौथे दिन 21.55 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10 करोड़ रुपये, छठे दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये, सातवें दिन लगभग 6 करोड़ रुपये और वहीं आठवें दिन 5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है.

फिल्म की स्टोरी

राजकुमार पेरियासामी द्वारा बनाई गई यह मूवी मेजर मुकुंद वरदराजन के ऊपर बेस्ड है जिन्होंने जम्मू कश्मीर राज्य के शोपियां में आतंकवादीयों के हमले में शहीद हो गए. मेजर मुकुंद वरदराजन को भारत सरकार द्वारा अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था.

अमरन फिल्म को मेजर मुकुंद वरदराजन के बायोग्राफी के ऊपर बेस्ड है जिन्होंने ने अपनी जान देश की सुरक्षा में गवां दी. फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन की वाइफ का रोल साईं पल्लवी ने बेहतरीन तरीके से निभाया है.

OTT पर कब तक आएगा

अमरन फिल्म को अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि दिसंबर के दुसरे सप्ताह तक नेटफ्लिक्स ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है. फिल्म का ऑफिसियल डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ओटीटी ने खरीद लिया है.

यह फिल्म उन दर्शकों को काफी पसंद आएगी जिन्हें आर्मी के साथ-साथ एक्शन की भी तड़का पसंद है. ओवरआल दर्शकों यह फिल्म पसंद आने वाली है जिसमे एक्शन के साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े: Bhool Bhulaiya 3: दर्शकों ने मचाया धूम, इस फिल्म ने कमाया मोटा पैसा

Scroll to Top