Devara Box Office Collection: देवरा पार्ट 1 साउथ के ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है जिसे 27 सितंबर 2024 को भारतीय सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों के बहार दर्शकों की लाइन लगी, लेकिन इस मूवी को लेकर लोगो की जो उम्मीद थी यह उसके अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाई है.
इस फिल्म में साऊथ के स्टार जूनियर एनटीआर लीड एक्टर और नायिका जान्हवी कपूर है. अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म साऊथ के RRR फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
Table of Contents
देवरा पार्ट 1
जैसा कि मैंने आपको बताया देवरा पार्ट 1 में मुख्य अभिनेता जूनियर एनटीआर, मुख्य अभिनेत्री जान्हवी कपूर और इसके साथ सैफअली खान का भी मुख्य भूमिका इस फिल्म में रहा है. मीडिया के मुताबिक देवरा पार्ट 1 फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर है.
यह फिल्म और भी कलेक्शन यानी कमाई कर सकती थी लेकिन इस फिल्म को रिलीज़ होने के कुछ ही दिन बाद, रजनीकांत और अमिताभ-बच्चन की ‘वेट्टैयन’ फिल्म को सिनेमा घर में रिलीज़ कर दिया गया है जिससे देवरा मूवी के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिला है.
कास्ट और क्रु
जूनियर एनटीआर अभिनेता देवरा पार्ट 1 मूवी में डबल रोल का किरदार पेश किया है लेकिन यह एक साथ पर्दे पर देखने को नहीं मिलेंगे. वहीं विलन का किरदार सैफअली खान ने किया है जिनकी एक्टिंग दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई.
देवरा फिल्म में अन्य अभिनेता भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जैसे कि जान्हवी कपूर, मुर्ली शर्मा, चैत्रा राय, प्रकाश राज, अजय, श्रीकंठ, ज़रीना, सना, और अभिमन्यु जैसे कई कलाकार शामिल हैं. इस ड्रामा और एक्शन के राइटर कोराताला शिवा है और प्रोड्यूसर नंदामुरी कल्याण राम और सुधाकर मिक्किलेनी हैं.
यह भी पढ़े: Amaran Box Office Collection: अमरन फिल्म ने मचाया धूम, जानें इस मूवी ने कितना कमाया
देवरा पार्ट 1 फिल्म का बजट
देवरा जैसी एक्शन फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया है लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के 12वें दिन तक इस फिल्म ने अपने बजट को भी नहीं निकाल पाया है. मूवी का ट्रेलर और क्रेज देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म इंडिया में सुपरहित होगी, परन्तु ऐसा हुआ नहीं.
देवरा पार्ट 1 ने 2 हफ्ते में केवल 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है जबकि फिल्म का बजट ही 300 करोड़ रुपये ही है. मूवी में एक्शन सीन को काफी शानदार तरीके से शूट किया गया है जो फिल्म को और भी रोमांच बनाता है.
देवरा पार्ट 1 फिल्म की वर्डवाइड कमाई – Devara Box Office Collection
देवरा मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में लगभग 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन 12वें दिन तक कर लिया है. देवरा मूवी को टोटल 5 भाषाओ में रिलीज़ किया है. बता दें इस फिल्म ने तेलुगू वर्जन से सबसे ज्यादा कलेक्शन की है.
यदि बात करें इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देवरा ने 374 करोड़ रुपये का कलेक्शन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में किया है. नीचे टेबल में आप देख सकते हैं कि फिल्म में 12 दिनों तक कितने पैसो का कलेक्शन क्या है-
Day | Collection |
---|---|
1 | 82.5 करोड़ |
2 | 38.2 करोड़ |
3 | 39.9 करोड़ |
4 | 12.75 करोड़ |
5 | 14 करोड़ |
6 | 21 करोड़ |
7 | 25 लाख |
8 | 6 करोड़ |
9 | 8 करोड़ |
10 | 12.24 करोड़ |
11 | 4.9 करोड़ |
12 | 4.50 करोड़ |
रिलीज़ डेट और ओटीटी पर रिलीज डेट
साऊथ की धमाकेदार फिल्म देवरा पार्ट 1 को 27 सितंबर 2024 को रिलीज़ गई थी. पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की कतार लगी हुई थी लेकिन अचानक से फिल्म के कलेक्शन में भरी गिरावट देखने को मिली.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं देवरा पार्ट 1 फिल्म को 8 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक रिलीज कर दिया गया है. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मूवी पोस्टर के जरिये दर्शकों को साझा किया.
यह भी पढ़े: Vettaiyan Box Office Collection: रजनीकांत की इस फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कमाई और कास्ट
Pingback: Singham Again Box Office Collection: सिनेमा घरों में मचा रही है धूम, जानें इस मूवी का बजट - Filmy Zon
Pingback: Stree 2 Box Office Collection: साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी "स्त्री 2" - Filmy Zon