शाहिद कपूर की सबसे सफल वेब सीरीज “फर्जी” है जिसे भारतीय दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है. बता दें जब इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से फ़ैल रही थी. फर्जी की कहानी बहुत ही रोमांचक तरीके से पेश की गई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें बॉलीवुड के अभिनेता भुवन अरोड़ा ने फर्जी 2 को लेकर कुछ अपडेट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसकी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में साझा करेंगे.
Farzi Overview
वेब सीरीज | फर्जी |
निर्देशक | राज और डीके |
सीजन 2 | जल्द आ रहा है. |
रिलीज़ डेट | 10 फ़रवरी, 2023 |
फर्जी वेब सीरीज ओवरव्यू
साल 2023 में रिलीज़ हुई फर्जी में लीड एक्टर शाहिद कपूर और भुवन अरोड़ा हैं. इन दोनों का किरदार वेब सीरीज में काफी शानदार रहा है, दोनों एक-दुसरे के दोस्त होते हैं जो नकली नोट छापने का काम करते हैं. इस वेब सीरीज को केवल और केवल अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था.
फर्जी वेब सीरीज में विजय सेतुपति भी नजर आये थे जिन्हें पुलिस का किरदार मिला था. फर्जी में खासकर शाहिद कपूर और भुवन अरोड़ा के किरदार को नए अंदाज के साथ दर्शकों को परोसा गया था. दर्शकों इन दोनों का किरदार बहुत पसंद आया. दर्शकों को बता दें इस वेब सीरीज को भारत में केवल हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया था.
यह भी पढ़े: Munjya Box Office Collection: मुन्ज्या फिल्म सिनेमाघरो में हुई हिट, रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट-कमाई
कास्ट और क्रु
जैसे कि मैंने बताया फर्जी वेब सीरीज में मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर और भुवन अरोड़ा हैं जिन्होंने ने इस सीरीज में चार चाँद लगा दिया. जिस तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत और मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज भारत में काफी हिट हुई थी सेम उसी तरह फर्जी भी एक हिट वेब सीरीज साबित हुई थी.
शाहिद और भुवन के अलावा और भी कई बॉलीवुड स्टार फर्जी वेब सीरीज में नजर आये थे, जैसे कि साऊथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन, प्रमोद संघी, एना एडोर, कुब्रा सैत और जाकिर हुसैन. फर्जी जैसे हिट वेब सीरीज को राज और डीके द्वारा डायरेक्ट किया था.
हाईलाइट स्टारकास्ट
- शाहिद कपूर
- भुवन अरोड़ा
- विजय सेतुपति
- राशि खन्ना
ओटीटी पर देखें फर्जी
फर्जी वेब सीरीज जिसे राज और डीके द्वारा डायरेक्ट किया गया था, लोगो ने इसे काफी पसंद किया था. यदि अभी तक आपने फर्जी वेब सीरीज को नहीं देखा है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए. इस वेब सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, उसके बाद ही दर्शक इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.
बता दें यह सीरीज थ्रिलर, सुस्पेंस, मनी, मिस्ट्री और थोड़ा बहुत ड्रामा से जुड़ी हुई है. जिसने भी फर्जी सीरीज को देख लिया है वह इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहा है. आइये जानते हैं कब तक आएगा फर्जी 2.
आ रही है फर्जी 2 – Farzi 2 Update
Farzi 2 Update: हाल ही में भुवन अरोड़ा ने यूट्यूब पर बताया कि फर्जी 2 वेब सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर हैं लेकिन हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम जल्द से जल्द फर्जी 2 को दर्शकों के बीच रिलीज़ करें. भुवन अरोड़ा ने कन्फर्म किया कि फर्जी 2 वेब सीरीज पक्का आ रही है.
हलाकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. इसके अलावा ‘फर्जी 2’ को लेकर शाहिद कपूर ने भी कहा हैं कि इस पर काम चल रहा है और इस बार कुछ यूनिक और स्पेशल होने वाला है.
यह भी पढ़े: Vettaiyan Box Office Collection: रजनीकांत की इस फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कमाई और कास्ट
Pingback: Pushpa 2 Trailer Review: पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों ने मचाया धूम - Filmy Zon