Munjya Box Office Collection: मुन्ज्या फिल्म सिनेमाघरो में हुई हिट, रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट-कमाई 2025

Munjya Box Office Collection

Munjya Box Office Collection: मुंज्या एक कॉमेडी और हॉरर फिल्म हैं जिसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया था. रिलीज़ होने के कुछ महीने के अन्दर ही मुन्ज्या मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ कर दिया. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी एन्जॉय किया जिसमे हॉरर सीन के साथ कॉमेडी का भी तड़का भी देखने को मिलेगा.

मुन्ज्या मूवी को इंडियन थिएटर्स में 7 जून, 2024 को रिलीज़ किया गया था और वहीं दर्शक इस फिल्म को देखते के लिए बेशब्री से इंतजार कर रहे थे. इस मूवी को कम बजट पर बेहतरीन ढंग से दर्शकों के बीच परोसा गया है जिसमे 1 मिनट की भी बोरियत महसूस नहीं होगी.

Munjya फिल्म का ओवरव्यू

मुन्ज्या एक ऐसी फिल्म है जिसने बहुत ही कम बजट में दमदार कमाई की है. शरवरी वाघ और अभय वर्मा की ये फिल्म सिनेमाघरो में धूम मचा रही थी. जिन भी लोगो ने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा, वे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका इंतजार कर रहे थे.

आपको बता दें फिल्म में मुन्ज्या एक मुख्य पात्र है जो एक शैतान के किरदार में नजर आता है. मूवी की स्टोरी साल 1952 में महाराष्ट्र के कोंकण जिले में शुरु होती है जहाँ मुन्ज्या की अकाल मृत्यु होती है और फिर वहीँ से शुरू होता है मुन्ज्या शैतान का खौंफ. मुन्ज्या मूवी में दमदार सुस्पेंस के साथ खतरनाक सीन शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Sarfira Box Office Collection: अक्षय कुमार की ये फिल्म हुई फ्लॉप, जानें सरफिरा फिल्म की कमाई

स्टारकास्ट और क्रू

मुन्ज्या मूवी में मुख्य या कहें लीड एक्टर अभय वर्मा, आयुष और एक्ट्रेस शरवरी वाघ हैं जिनका नाम किरदार में क्रमश: बिट्टू और बेला है. वहीं सहास जोशी, मोना सिंह, सत्यराज, रसिका वेंगुर्लेकर और श्रुति मराठे जैसे मुख्य स्टार भी मूवी में नजर आयेंगे. मुन्ज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार हैं और निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं.

Highlight Starcast

  • अभय वर्मा
  • शरवरी वाघ
  • आयुष
  • मोना सिंह
  • सहास जोशी

रिलीज़ डेट और ओटीटी रिलीज़ डेट

मुन्ज्या फिल्म को लेकर आदित्य सरपोतदार डायरेक्टर ने एक शौकिंग अपडेट दिया है, कि इस फिल्म को सबसे पहले भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएग और फिर सीधे टीवी के प्रीमियर चैनल पर दिखाया जायेगा.

इसके बाद मुन्ज्या मूवी को ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था. मुन्ज्या जैसे डरावनी फिल्म 25 अगस्त, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कई गई थी. अगर आप इस फिल्म को देखने में इच्छुक हैं तो आप इसको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Munjya Box Office Collection And Budget

अक्सर किसी दमदार फिल्म को बनाने के लिए फिल्म मेकर्स बड़ा बजट खर्च करते हैं, लेकिन मुन्ज्या फिल्म के साथ ऐसा नहीं था. बता दें इस फिल्म को बनाने में लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये का छोटा बजट खर्च किया गया था. इसी छोटे बजट पर बनी फिल्म मुन्ज्या ने 127.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन इंडिया में किया था और वहीं वर्ल्डवाइड, 132 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.

इस मूवी के बजट और कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि यदि फिल्म की कहानी और कंटेंट अच्छा है तो यह दर्शकों को खूब पसंद आती है जिससे फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़े: Stree 2 Box Office Collection: साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी “स्त्री 2”

4 thoughts on “Munjya Box Office Collection: मुन्ज्या फिल्म सिनेमाघरो में हुई हिट, रिलीज़ डेट, कास्ट और बजट-कमाई 2025”

  1. Pingback: Do Patti Review: सस्पेंस और थ्रिलर के साथ रिलीज़ हुई "दो पत्ती" मूवी - Filmy Zon

  2. Pingback: Vettaiyan Box Office Collection: रजनीकांत की इस फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कमाई और कास्ट - Filmy Zon

  3. Pingback: Farzi 2 Update: जल्द ही रिलीज़ होगा फर्जी 2 वेब सीरीज - Filmy Zon

  4. Pingback: Goat Box Office Collection 2024: विजय थालापति की इस फिल्म ने कमाए इतने पैसे - Filmy Zon

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top