Saitaan Box Office Collection

Saitaan Box Office Collection

जिस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान का फाइनली यह फिल्म आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और दोस्तों यकीन मारिए फिल्म को बड़ा ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है और जैसा सोचा था ठीक वैसा ही हुआ दोस्तों मैं आपसे पहले ही कहा था कि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान अपने पहले ही दिन यानी की ओपनिंग डे पर एक बड़ी ओपनिंग लेने वाली है और अपने वीकेंड पर ही यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है.

अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म ने जो एडवांस बुकिंग की वह उम्मीद से 20 ज्यादा की या दोस्तों जैसा कि मैं आपको कहा था कि शैतान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है और अब धूम मचाने के लिए पूरी तरह से फिल्म शैतान तैयार है और खास बात तो यह है की फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है रिव्यू आना शुरू हो गए हैं और जो भीदर्शन फिल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वह फिल्म की तारीफें करते-करते नहीं थक रहा है.

लेकिन दोस्तों फिलहाल इस वीडियो में मैं आपसे बात करने वाला हूं आज फिल्म का पहला दिन है फिल्म ने फाइनली अपने पहले दिन के लिए फाइनल एडवांस बुकिंग कर ली है तो आज अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म ने कितनी एडवांस बुकिंग की है और आज फिल्म का इंडिया के अंदर ओवरसीज के अंदर रहने वाला है क्योंकि आपको एक बात और मैं बताता चलूं की फिल्म शैतान को ओवरसीज में बहुत बड़े लेवल पर रिलीज किया जाए.

यहां तक के अजय देवगन के करियर की यह पहली फिल्म है जिसको इतने बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है इतनी ज्यादा स्क्रीन नहीं मिली आपको बताता चलूं मैं कि मैं आपसे कहा था कि कम से कम ओवरसीज में फिल्म 1000 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी लेकिन दोस्तों 1200 स्क्रीन मिले हैं 1200 स्क्रीन तो यानी कि इंडिया में तो यह फिल्म कमाई करेगी ही करेगी.

शैतान फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया था ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला था और तभी से फिल्म की जो हाइट थी वह बहुत ज्यादा बन गई थी हालांकि जैसी फिल्म शैतान है ऐसी फिल्म में बहुत कम ओपनिंग करती है उतनी बड़ी ओपनिंग नहीं करती है लेकिन फिर भी शैतान फिल्म को जिस तरह से आज रिस्पांस मिला है वह देखने लायक और काबिले तारीफ है आपको बताता चलूं मैं की एक हिंदी लैंग्वेज की हॉरर थ्रिलर फिल्में जिसको डायरेक्ट किया है.

अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योति का और माधवन और जानकी मोदी वाला अहम किरदारों में नजर आ रहे और दोस्तों फिल्म का जो बजट है वह 80 करोड़ पैसे भी काम का है और दोस्तों फिल्म को पूरेवर्ल्ड के अंदर लगभग 4200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है 3000 स्क्रीनें फिल्म को इंडिया से मिले हैं और ओवरसीज में फिल्म को 1200 स्क्रीन में मिले तो कुल मिलाकर 42 स्क्रीन पर यह फि₹120ल्म रिलीज हुई है.

तो उम्मीद है कि अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुपरहिट होने वाली है क्योंकि फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है दोस्तों फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है हालांकि मेरे तो भी फिल्म नहीं देखी क्योंकि मैं आज रात को फिल्म देखने के लिए जाऊंगा लेकिन फिलहाल अभी कुछ रिव्यू आना शुरू हुए हैं तो अभी जो भी रिव्यू आ रहे हैं वह पॉजिटिव आ रहे दर्शक फिल्म को बहुत शानदार बता रहे.

लेकिन फिलहाल देखते हैं कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है तो दोस्तों अगर दिल्ली एनसीआर की हम बा करें तो यहां पर 9% के ऊपर पेंस यानी की शानदार है फिल्म के पास 1170 100 से जिसमें सेछह ऑलमोस्टफुल है और 45 यहां पर फास्ट फीलिंग है मुंबई के अंदर 12 परसेंट की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 1040 25 पूरी तरह से ऑलमोस्ट फूल है और 85 फास्ट फीलिंग है पुणे के अंदर 12 परसेंट क्योंकि पैसे फिल्म के पास ₹350 जिसमें से 25 ऑलमोस्ट फूल है.

35 पास फीलिंग है बेंगलुरु के अंदर 17 परसेंट के ऑक्युपेंसी हो चुकी है बेंगलुरु के अंदर फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है फिल्म के पास 265 शो से 265 शोज में 40 पूरी तरह से हाउसफुल है और 30 पास फीलिंग हैहैदराबाद के अगर बात करें तो यहां पर भी फिल्म के पास लगभग 17 परसेंट केऑक्युपेंसी है फिल्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top