Vedaa Box Office Collection: जॉन अब्राहम की ये फिल्म हुई फ्लॉप, जानें इसकी कमाई

Vedaa Box Office Collection

15 अगस्त को जॉन अब्राहम की नई फिल्म वेदा सिनेमाघरो में दस्तक दे चुकी है जिसे दमदार स्टोरी और सुस्पेंस ट्रिलर के साथ परोसा गया है. वेदा फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है. समाज में हो रहे जाति-पाति और उंच-नींच के भेजभाव को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने वेदा जैसे शानदार फिल्म को दर्शकों के बीच प्रेजेंट किया हैं. फिल्म में लीड अभिनेता जॉन अब्राहम और शर्वरी वाघ हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थी.

वेदा ओवरव्यू

फिल्म वेदा
निर्देशक निखिल आडवाणी
कास्ट जॉन अब्राहम और शर्वरी वाघ
रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024
भाषा हिंदी
ओटीटी Zee5

कास्ट और क्रू

जॉन अब्राहम और शर्वरी की भूमिका वेदा फिल्म में काफी अहम थी और इसी के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, मौनी रॉय और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर का भी किरदार अहम था. दर्शकों को बता दें यह एक ड्रामा फिल्म हैं जिसमे एक्शन के साथ-साथ दलित स्टूडेंट्स के प्रति व्यवहार दिखाया गया है.

वेदा क्रू की बात करें तो इस मूवी के निर्देशक निखिल आडवाणी है, फिल्म के लेखक असीम अरोड़ा और इसके निर्माता मधु भोजवानी, उमेश बंसल, जॉन अब्राहम और मोनिशा आडवाणी हैं. इस मूवी का उद्देश्य समाज में हो रहे दलितों पर अत्याचार को रोकना और समाज में एक पॉजिटिव मैसेज पहुचना.

यह भी पढ़े: Amaran Box Office Collection: अमरन फिल्म ने मचाया धूम, जानें इस मूवी ने कितना कमाया

रिलीज़ डेट और ओटीटी

वेदा फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पोंस बहुत ही ख़राब था इसलिए यह फिल्म बहुत ही गंदे तरीके से फ्लॉप हुई. रिलीज़ होने से पहले वेदा को लेकर अनुमान था कि यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में हिट होगी, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. दर्शकों को बता दें इस फिल्म की कहानी रोमांच और ड्रामा से भरी हुई है.

वेदा मूवी 15 अगस्त को सिनेमाघर में, और 10 अक्टूबर को ZEE5 ओटीटी पर रिलीज किया गया था. जैसा कि दर्शकों को पता होगा कि 15 अगस्त 2024 को बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनके नाम नीचे दिए गए पॉइंट में देख सकते हैं.

  • स्त्री 2
  • खेल खेल में
  • वेदा

बजट और कमाई

भारतीय सिनेमाघरों में वेदा फिल्म का हाल बहुत ही बुरा है. रिपोर्ट के मुताबिक वेदा मूवी का बजट लगभग 50-60 करोड़ रुपये के बीच में था. यह पूरी तरफ से एक फ्लॉप फिल्म थी जिसने दो हफ्तों में सिर्फ और सिर्फ 20.50 करोड़ रुँपये ही कमाए थे और मूवी के ओपनिंग डे पर इसने केवल 6.52 करोड़ का कलेक्शन ही हुआ था. वेदा मूवी के नेट कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में लगभग 26 करोड़ रुपये कमाए थे.

वेदा फिल्म क्यों हुई फ्लॉप

अगर कोई कहता है कि फिल्म वेदा की कहानी अच्छी नहीं थी, इसलिए फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई, तो यह बिल्कुल भी नहीं है. वेदा फिल्म का क्रेज बढाने के लिए इसके विज्ञापन में कमी की गई थी. इसके अलावा वेदा फिल्म के रिलीज़ डेट पर दो बड़ी फिल्मे एक साथ क्लैश हुई थी जिसकी वजह से वेदा फिल्म सिनेमाघरों में सही ढंग से परफॉर्म नहीं कर पाई थी. दर्शकों की जानकारी के लिए बता दूं वेदा भले ही एक फ्लॉप फिल्म है लेकिन उसका मैसेज समाज के लिए बहुत बड़ा है.

यह भी पढ़े: Sarfira Box Office Collection: अक्षय कुमार की ये फिल्म हुई फ्लॉप, जानें सरफिरा फिल्म की कमाई

3 thoughts on “Vedaa Box Office Collection: जॉन अब्राहम की ये फिल्म हुई फ्लॉप, जानें इसकी कमाई”

  1. Pingback: Do Patti Review: सस्पेंस और थ्रिलर के साथ रिलीज़ हुई "दो पत्ती" मूवी - Filmy Zon

  2. Pingback: Singham Again: सिनेमा घरों में मचा रही है धूम, जानें इस मूवी का बजट - Filmy Zon

  3. Pingback: Goat Box Office Collection 2024: विजय थालापति की इस फिल्म ने कमाए इतने पैसे - Filmy Zon

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top